Ticker

6/recent/ticker-posts

चंद्र हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गांधी जयंती पर हुवा,गोष्ठि का आयोजन


पूर। चंद्र हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गांधी जयंती के पावन अवसर पर युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर कैसे बने तथा हिंसा के मार्ग को छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलें इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से युवाओं को बताया गया। 

इस युवा संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रखर समाजसेवी मनोज यादव ने कहा कि आज जो युवा वर्ग नशाखोरी के आगोश में आ गया है । उन युवाओं को आज संकल्पित हो नशाखोरी की जड़ता से दूर होना चाहिए। वही आत्मनिर्भर भारत की कल्पना जिसकी गांधी जी ने की थी वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उसे साकार करने के लिए हर संभव युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं हमें भी उनसे प्रेरणा ले आत्मनिर्भर भारत की योजना को साकार करें और अपने जीवन को स्वावलंबी बनाएं। 

👉निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर 04 अक्टूबर दिन रविवार को।

वही दूसरे वक्ता के रूप में चंद्र हंस चैरिटेबल  ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज के युवा जब तक हिंसा का त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर नहीं चलेंगे तब तक गांधीजी का सपना साकार नहीं होगा हम युवाओं को मिलकर इस समाज में कुरीतियों को बुराइयों को दूर कर भारत को अपनी संस्कृति के द्वारा विश्व गुरु बनाने का प्रयास करें।

 अगर हम आज के दिन अपनी बुराइयों का त्याग करते हैं इससे बड़ा उदाहरण कुछ नहीं हो सकता और जयंती मनाना या संगोष्ठी मनाना सफल माना जाएगा और आज हम संकल्पित हो कि हम समाज की बुराइयों को दूर कर एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सहयोग करेंगे। 

इस संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीराचंद राजभर, राजकुमार सिंह, आलोक श्रीवास्तव ,ललित सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, विवेक वर्मा, गणेश पांडे, भगवान शर्मा, गुड्डू तिवारी, डॉक्टर नरेंद्र, मंटू शर्मा, लोहा शर्मा, प्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।


रिपोर्ट:- नवीन सिंह

Post a Comment

0 Comments