बलिया। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज शुक्रवार को एक शोक सभा आयोजित हुई जिसमें जनपद के बैरिया तहसील के दुर्जनपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी के उपस्थिति में सत्ताधरी पार्टी के नेता के गोली से मारे गए जय प्रकाश पाल एव नगर क्षेत्र के आनंदनगर में दिब्याग अंडा बिक्रेता अजित कुमार गुप्ता की गोली मारकर की गई हत्या पर रोष ब्यक्त किया गया और दोनों मृतकों के प्रति गहरा शोक ब्यक्त किया गया।
शोक सभा मे उपस्थित समाजवादियों ने कहा कि वर्तमान सरकार में अब दिव्यांग ब्यक्ति भी सुरक्षित नही है जब कि प्रदेश के मुखिया के कुर्सी पर एक प्रसिद्ध मठ का मठाधीश बैठा है जो हमारे आस्था का प्रतीक रंग का वस्त्र पहनता है।दुर्जनपुर की घटना से तो यह प्रतीत हो है कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में अब अपराधी घूम रहे है।जिनको संरक्षण देने का काम पुलिस एव प्रशासन के लोग कर रहे है।
शोक सभा में पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है अब यहा जंगलराज कायम हो गया है अपराधी अपराध को अंजाम देकर वेधड़क घूम रहे है और आम आदमी सहमा हुआ है। बलिया जनपद शांतप्रिय जनपद रहा है यहा के लोग हिंसा में विश्वास नही करते बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे में विश्वास करते है जनपद का इतिहास सुन्दर एव शांत रहा है लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है देश के आजादी के अग्रदूतों का यह जनपद ऋषियों मुनियों और समाजवादियों के भूमि बलिया पर भी अपराधियो की नजर पढ़ गई है जिसे स्थानीय एव ऊपर तक के नेता संरक्षित कर फलवित कर रहे है जिसे समाजवादी पार्टी अब बर्दास्त नही करेगी।अब तो लग रहा है कि लड़ाई आर या पार की ही करनी होगी।
पूर्व विधायक सुभाष यादव ने कहा कि क्रांतिकारियों की धरती द्वाबा में सत्ता के बल पर सभी प्रकार के अपराध फलफूल रहे है जिसका समाजवादी पार्टी अपने पूरे दम खम के साथ बिरोध करेगी।
जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने दुर्जनपुर के घटना की मजिस्ट्रेट जांच पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा कि चुकी घटना उप जिलाधिकारी के उपस्थिति में घटित हुई है इस लिए मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच में सच्चाई सामने आने की उम्मीद नही है अगर प्रदेश सरकार वास्तव में निष्पक्ष जांच चाहती है तो दुर्जन पुर घटना की न्यायिक जांच उच्चन्यालय के न्यायधीश की देख रेख में कराई जय।
पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि आनन्द नगर में जिस प्रकार दिव्यांग की हत्या की गई है वह अपराध जघन्यता है जिस सरकार में दिव्यांग की जान भी सुरक्षित नही है उस सरकार के बारे कुछ कहना ही भैस के आगे बिन बजाने के समान है।
अन्त में पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने जनपदीय पार्टी के तरफ से सरकार से यह मांग पत्र रखा कि सरकार दोनों घटनाओं ( दुर्जन पुर एवं आनंदनगर) में मृतको
के दोनों परिवार को 5000000/(पचास लाख)प्रति परिवार नगद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाय।
पार्टी जानो ने दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना भी किया।
शोक सभा मे सर्वश्री संजय उपाध्याय श्री भुनेश्वर चौधरी शीधर यादव,मृत्युंजय तिवारी बब्बलू,रमेश चंद्र साहनी,जमाल आलम,मृत्युंजय राय,विकेश सिंह सोनू,प्रभुनाथ यादव,रविन्द्र यादव,आशुतोष ओझा,कृष्णा प्रधान,वीर लाल यादव,अनिकेत साहनी,अजय यादव,विश्वनाथ यादव,आदर्श मिश्र झब्बू,जलालुद्दीन जे.डी., शैलेन्द्र यादव,हरेंद्र गोड़,प्रभुनाथ पहलवान,कृपा शंकर यादव,राकेश यादव,विजय मंगोलपरि,राम भरोसे,जुबेर सोनू,रिशु पठान,नरेंद्र यादव,सेराज खा, विक्की,आदि रहे संचालन राजन कनौजिया ने किया ।सुशील पाण्डेय"कान्हजी"
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments