Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया स्कूलों का निरीक्षण



विद्यालय में कोविड -19 के बचाव हेतु दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

बिना अभिभावक के प्रमाण पत्र का न करे प्रवेश

सिकन्दरपुर, बलिया। सरकार के निर्देशानुसार 19 अक्टूबर से खुल रहे 9 से 12 तक के कालेजों का निरीक्षण करने के लिए डीआईओएस बलिया भास्कर मिश्र ने तहसील क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेजों पर पहुंचकर कोविड -19 के बचाव हेतु जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । 

तहसील क्षेत्र के  गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर, गांधी इंटर कालेज सिकन्दरपुर, जनता इंटर कालेज नवानगर, बंशीबाजार इंटर कालेज बंशीबाजार, जयप्रभा कन्या इंटर कालेज तिलौली का निरीक्षण कर प्रांगण में  सभी कमरों सहित विद्यालय का कैंपस व अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिया । 

उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि विद्यालय को सैनिटाइजर कराने के साथ ही विद्यालय कैंपस में किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए छाता ई गेट पर सैनिटाइजर लगाने के बाद ही छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अंदर प्रवेश दिया जाए एवं सरकार द्वारा जारी को भी 90 के निर्देशों का अक्षर से पालन किया जाए ।उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं से अभिभावकों से जारी होने वाले अनुमति पत्र को मांग कर देखने के बाद ही क्लास रूम में प्रवेश दिया जाय । 

वे विद्यालयों द्वारा  कराए जा रहे  कोविड-19 के बचाव हेतु कार्य से संतुष्ट दिखे । प्रत्येक क्लास में सेनीटाइज करने की व्यवस्थाओं को देखने के बाद उन्होंने बताया कि यहां की सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं। आशा व्यक्त किया कि विद्यालय संचालन में कोई बाधा न हो। 

इस दौरान उनके द्वारा प्रधानाचार्य को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए और कहां ध्यान रखा जाए कि सभी अध्यापक मास्क के साथ विद्यालय में प्रवेश करें तथा बच्चों को भी यह निर्देश दिया जाए कि मास्क का प्रयोग करें और अपने पास सेनेटाइजर रखें। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने साफ सफाई रखने आदि बातें कहीं। इस दौरान बिरबहादुर यादव, नरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


👉नुरुलहोदा खान


Post a Comment

0 Comments