बलिया (सिकन्दरपुर) : राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के स्वर्ण जयंती महोत्सव की राज्य स्तरीय आलेख प्रतियोगिता में क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक हर्ष प्रताप पासवान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही उन्हें क्विज प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला है। इससे महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है ।साथ ही उन्हें बधाइयां देने का क्रम जारी है।
हर्ष प्रताप पासवान |
उनके इस शानदार प्रदर्शन पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने हर्ष प्रताप पासवान एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवक अभिनंदन कुमार यादव ने राज्य युवा संसद में बलिया जिले की ओर से भाग लिया। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ साहेब दुबे, इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे, डॉ संजीत सिंह आदि ने इस समाचार पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर्ष प्रताप पासवान एवं अभिनंदन कुमार यादव को बधाई दी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्ण जयंती महोत्सव की 6 विभिन्न प्रतियोगिताओं में बलिया के कुल 6 स्वयंसेवियों - हर्ष प्रताप पासवान, अभिनंदन कुमार यादव, संजू शर्मा, दुर्गेश कुमार, अंकित शर्मा, विपिन कुमार ने भाग लिया था। हर्ष प्रताप पासवान एवं अभिनदंन यादव ने 'एनएसएस यात्रा : कॉलेज से समुदाय की ओर' विषयक आलेख प्रतियोगिता में भाग लिया था।अभिनंदन कुमार यादव ने राज्य युवा संसद में चुने जाने के लिए 'महात्मा गाँधी की एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता' शीर्षक पर निबंध लिखा था। 'स्वयं से पहले आप' शीर्षक पर संजू शर्मा एवं दुर्गेश कुमार ने हस्त-निर्मित पोस्टर एवं अंकित शर्मा ने डिजिटल पोस्टर बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया था। विपिन कुमार 'एनएसएस एवं मैं" शीर्षक कविता प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी श्री बजरंग महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक हैं। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता को छोड़कर अन्य सभी प्रतियोगिताओं में हर जिले से अधिकतम 2 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन हुआ था।
👉DM नें तीन कर्मियों को सदैव के लिए ब्लैकलिस्ट करते हुए सेवा से हटाया,दिया है
💻Desk news
0 Comments