बलिया। खरवार जन जाति अधिकार मंच की एक सभा सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय के आवास पर रविवार की शाम को आयोजित हुई।
सभा को संबोधित करेते हुवे श्री शिव पूजन खरवार ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके समस्त सपा कार्यकर्ताओं को शुभ कामनाए एवं बधाई देते हुए कहा कि, खरवार समाज चाहता है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने और जनजाति सहित समाज के हर आदमी को सम्मान व अधिकार मिले।
वहीं उन्होंने वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खरवार समाज के दुश्मन बताते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार होती है तो हम लोगों को जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं पड़ता, परंतु जब भाजपा व बसपा की सरकार आती है तो खरवार समाज को जाति प्रमाण पत्र से वंचित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अख्तियार किए जाते हैं।
इस अवसर पर खरवार समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि नारद राय के माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मांगपत्र सौंपा जिसमें मांग किया गया कि हमारी समस्या को लेकर भाजपा की गूंगी बहरी सरकार तक आप हमारी आवाज को, सदन में उठाएं।
सभा के मुख्य अतिथि श्री नारद राय ने अपने आवास पर आए सैकड़ों खरवार समाज के लोगों का स्वागत किया और कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी और मैं स्वयं,जब कभी भी खरवार समाज मुझे याद किया मैं उनके लिए सदैव खड़ा रहा हूं, और जब भी जरूरत पड़ेगी तो खड़ा रहने का काम करूंगा।आपने जो मांग पत्र हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी को मेरे माध्यम से भेजने के लिए दिया है, मैं उसे सम्मान के साथ अपने नेता माननीय अखिलेश यादव जी तक पहुंचाऊंगा।मैं अपनी तरफ से यह भरोसा देता हूं।
कहा कि वैसे भी हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी ने ऐलान कर दिया है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो आप लोगों का जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार आपके घर तक पहुंचाने का काम करेगा।
सभा की अध्यक्षता कर रहे हृदय मोहन खरवार ने कहा कि हम खरवार समाज के लोग माननीय अखिलेश यादव एवं माननीय नारद राय में आस्था व्यक्त करते हैं।
और यह संकल्प लेते हैं कि 2022 में बलिया से नारद राय सहित समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएंगे माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
सभा को प्रमुख रूप से जमाल आलम जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मृंतुजय राय, दिलीप खरवार, रितेश खकिCरवार, मनोज खरवार, हरेंद्र गोड़, अजीत सिंह यादव, देवेंद्र यादव, कमलेश खरवार, लाली खरवार, हरेंद्र खरवार, बृजेश खरवार, क्षोटू खरवार , सुरेन्द्र खरवार आदि लोग मौजूद रहे।
सभा की अध्यक्षता खरवार समाज के वरिष्ठ नेता हृदय मोहन खरवार जी व संचालक कमलेश खरवार ने किया ।
💻डेस्क न्यूज़
0 Comments