बलिया। जब विकलांग व्यक्ति की थानें में नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार में,लगाई फरियाद दोषी के खिलाफ हो दण्डनीय कार्यवाही।
बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा सिसोटार निवासी खुर्शीद पुत्र स्व० हुसैन नें
मिडियाकर्मी से बात चीत करते हुए बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री गुलशन उम्र करीब 13 वर्ष जो कक्षा 9वी में श्रीबालखंड़ी नाथ इंटर कॉलेज, सिसोटार में पढ़ती है।
दिनांक 29-09-2020 को सायं 7:00 बजे अपने घर से शौच करने के लिए खेत में जा रही थी कि मेरे घर के पास की गली में पहुंची थी कि मेरे ही गांव का सैफ अली पुत्र शफीक उसको पकड़ कर उसको बेइज्जत करने के लिए उसे जमीन पर पटक कर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगा।
मेरी लड़की के शोर करने पर मेरे भाई इकबाल व फिरोज दौड़कर गये तब सैफ अली खाँ गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। घर आकर मेरी पुत्री नें सारी बात बताई।
उक्त सैफ अली मेरी लड़की के मोबाइल नंबर 8604400494 पर मोबाइल नंबर 7385971414 से अक्सर जानमाल की धमकी दे रहा था, कि कोई कार्यवाही करोगे तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा।मैं प्रार्थी काफी गरीब हूँ विकलांग व्यक्ति भी हूँ। प्रार्थी घटना की सूचना थाना सिकंदरपुर पर दिया किंतु मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, और पुलिस के लोग मुझे दौड़ाते रहे तब यह प्रार्थना पत्र श्रीमान जी को दे रहा हूं।
श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की कृपा प्रदान की जाए।
रिपोर्ट👉बलिया ब्यूरो मोहम्मद सरफराज
0 Comments