बलिया। शहर के चर्चित मणि मंजरी राय (अधिशासी अधिकारी) कांड में राजनीति के शिकार हुए नगर पंचायत मनियर के पूर्व अधिशासी अधिकारी श्री संजय राव को अभी तक कही से कोई राहत नही मिल सकी हैं। वही उनके द्वारा हाल ही में जिलाधिकारी बलिया को दिए गए लिखित पत्र में काम पर वापस लौटने और मुकदमे से खुद का नाम बाहर निकालने का अनुरोध भी किया गया हैं। परन्तु इस मामले में अभी तक उनको कोई राहत नही मिल सकी हैं। बताते चले कि बीते दिनों मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आवास विकास कालोनी में अपने किराए के मकान में फांसी पर झूल कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया था।
👉बदलते मौसम मे पालतू जानवरों और पशुधन की देखभालः प्रो. रवि प्रकाश
जिसमें मणि मंजरी राय आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपी उनके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं जबकि मनियर चेयरमैन अभी भी पुलिस की पहुच से दूर हैं। वही नगर पंचायत मनियर के पूर्व ईओ श्री संजय राव का कहना हैं कि मेरे द्वारा पूर्व में मणि मंजरी राय से जितनी भी बातें हुईं हैं उसका ऑडियो प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपने आलाधिकारी व पुलिस के समक्ष रखा हैं फिर भी अभी तक पुलिस अपनी विवेचना में मेरा नाम बाहर नही कर पाई हैं। अब ऐसे में मैं और मेरा परिवार मानसिक तनाव झेलने को मजबूर हैं।
💻Desk news
0 Comments