आशा कर्मचारी यूनियन की जिला संयोजक शशि सिंह के नेतृत्व में सीएमओ से मिला प्रतिनिधि मंडल,एक सप्ताह में लंबित भुगतान मिलने का मिला आश्वासन
उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया . मे आशा कर्मचारी यूनियन बलिया की जिला संयोजक शशि सिंह नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया की मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर एक वार्ता हुई । वार्ता में सरकार द्वारा घोषित ₹750/- प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय जो अप्रैल 2019 से देय था और 31 मार्च 2020 को बजट लेप्स होने के कारण भुगतान नहीं हुआ है, के लिए अग्रेतर कार्रवाई कर भुगतान कराने का आश्वासन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया द्वारा दिया गया । साथ ही इधर अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक के देय ₹750/- प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय के लिए प्रतिनिधि मंडल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 03 अक्टूबर को जारी अपने आदेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए आश्वस्त किया गया कि अधिकतम एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।
👉DM नें तीन कर्मियों को सदैव के लिए ब्लैकलिस्ट करते हुए सेवा से हटाया
फाइलेरिया दिवस, कुष्ठ खोजी अभियान, टीबी सर्वेक्षण आदि के संबंध में उन्होंने ने कहा कि सभी बकाया देयक हमारे पूर्वर्ती सीएमओ के कार्यकाल का है क्यों भुगतान नहीं हुआ इसकी जांच कराकर जल्द भुगतान कराने का प्रयास करुंगा।शेष विन्दुओं पर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया द्वारा सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया। प्रतिनिधि मंडल मेंं मंडल संयोजक-अर्चना सिंह, जिला संयोजक-शशि सिंह, जिला सह संयोजक-रिंकू सिंह,ब्लाक ईकाई पीएचसी बघुड़ी अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, मंत्री माधुरी मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता सिंह,ब्लाक ईकाई पीएचसी पंदह सुमित्रा देवी,ब्लाक ईकाई पीएचसी कोटवां मंत्री अनीता वर्मा, उपाध्यक्ष देवकुमारी देवी,ब्लाक ईकाई नगरा अंजू सिंह, शाहमुनी ,सीआईटीयू के जिला संयोजक-अजीत सिंह, रघुवंश उपाध्याय,अवध नारायण सिंह, रामकृष्ण यादव, देवेन्द्र जी, आशा कर्मचारी यूनियन के मंडल एवं जिला संरक्षक-सुशील कुमार त्रिपाठी,आदि उपस्थित रहे ।
👉मोहम्मद सरफराज बलिया ब्यूरो
0 Comments