Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व क्रिकेटर रविंद्र हड्डी ने अपने आवास पर रामविलास पासवान के निधन पर दुख जाहिर किया



उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के आदर्श नगर पंचायत मनियर मे पूर्व क्रिकेटर रविन्द्र कुमार हड्डी के अवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें राम विलास पासवान के आत्मा की शांति के लिए लोगों ने दो मिनट का मौन रख  कर ईश्वर से प्रार्थना किया। 

इस मौके पर सभा सद प्रतिनिधि रविंदर हड्डी ने कहा कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओ मे से एक थे।वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबधक की सरकार मे केन्द्रीय मंत्री भी रहे है।

वे सोलहवी लोकसभा मे बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर 2020 को दिल्ली मे निधन हो गया। देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है रामविलास पासवान संसद के सबसे अधिक सत्य और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मेंबर रहे वे दलितों की आवाज थे और उन्होंने हाशिये पर धकेल दिए गए लोगो की लडाई लडी।

👉मुफ्त स्वस्थ शिविर का सैकड़ों नें उठाया लाभ

पासवान समाज के नेता अविनाश पासवान ने बताया कि रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। गरीब दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज खो दी उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाए।

कृष्णा सभासद ने कहा की रामविलास पासवान के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि पासवान कड़ी मेहनत और दृढ़ 'नश्चिय से राजनाीति ऊंचाइयों पर पहुंचे।

इस मौके पर नगर पंचायत मनियर के सभासद रविंद्र हट्टी गायत्री देवी सभासद कृष्ण कुमार सभासद गिरजा शंकर राय मनु मोनू राजभर तथा पासवान समाज के डॉक्टर अविनाश पासवान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

👉मोहम्मद सरफराज बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments