सिकन्दरपुर,बलिया। विधानसभा क्षेत्र के टड़वा और फूलपुर में समाजवादी नीतियों का प्रचार कर कृषि 2020 की कमियों को ग्राम वासियों को बताया गया।
फूलपुर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आज हर वर्ग पीड़ित है मोदी सरकार द्वारा बनाई गई कृषि नीति किसान को अपने ही खेतों में मजदूर बनकर रह जाएंगे। यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही हैं।
सभी सरकारी उपक्रमों को अडानी और अंबानी के हाथ कौड़ियों के दाम बेच रही है। एक तरफ जहां गरीब,मजदूर, किसान,छात्र, कर्मचारी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है।वही देश का मुखिया अपने उड़ने के लिए सरकारी संपत्तियों को बेचकर साढ़े आठ हजार करोड़ का उड़न खटोला खरीदा है। सरकार को गरीबों और किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है सभा को रामजी यादव, चंद्रमा यादव, अच्छेलाल राम,मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, धनंजय खरवार, विजय चौहान, हरिंदर यादव,जंग बहादुर यादव,देव नारायण यादव,अमर नाथ यादव, शिवनारायण यादव, हरिराम यादव,अच्छेलाल राजभर,आदि लोगों ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता चंद्रमा यादव एवं संचालन राज विजय ने किया।
रिपोर्ट: रजनीश कुमार
0 Comments