सिकन्दरपुर, बलिया।। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत भूड़ाडीह गांव निवासी कक्षा 12 वीं के छात्र तालिब खान पुत्र स्वo सनाउल्लाह खान नें नीट परीक्षा में 655 अंक पाकर ऑल इंडिया रैंक में 2955 वां स्थान तथा EWS कैटेगरी में 234 वां स्थान पाकर गांव सहित पूरे जिले का बढ़ाया है।
तालिब खान की माता ने मिठाई खिलाकर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी है।
तालिब के वरिष्ठ जन में सैदुल्लाह खान, रेयाज खान मुन्ना खान, मुमताज खान, पूर्व प्रधान अबुल कलाम, इसरार खान,शहादत खान, शहनवाज खान आदि लोगों ने बताया कि तालिब ने पहली बार में ही परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया है।
तालिब ने अपनी इस सफलता का श्रेह अपनी, माता, पिता व गुरुजनों को दिया है।
तालिब ने प्रारंभिक शिक्षा ,हाई स्कूल इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर,इंटरमीडिएट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)से ग्रहण की है।
तालिब ने नीट की तैयारी सरवर क्लासेसज कोचिंग सेंटर अलीगढ़ में रहकर किया था।
तालिब के माता का कहना है कि मैं खुद अनपढ़ होते हुए तमाम दुख तकलीफों को झेलते हुए अपने बेटे को पढ़ाई जिससे वह आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से यह अपील किया है कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराएं। तभी भविष्य में बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके मैं बाप का नाम रोशन करेंगे।
तालिब भविष्य में अपने क्षेत्र में ही एक हास्पिटल बनवाना कर गरीब व असहाय जनों की सेवा करना चाहता है।
रिपोर्ट :- रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments