बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो एसीएमओ पर कार्रवाई के निर्देश
जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग, डोर—टू—डोर सर्वे व मृत्यु दर की समीक्षा की
बलिया: मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने विकास भवन सभागार में कोविड—19 की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के प्रति हमेशा अलर्ट रहना है। इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में एसीएमओ डॉ रामकुमार सिंह व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मिश्र के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने पूछताछ की। बिना अनुमति बाहर जाने पर इन दोनों एसीएमओ का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल को दिया।
बैठक में जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग, डोर—टू—डोर सर्वे व मृत्यु दर की समीक्षा की गयी। कमिश्नर श्री पंत ने कुछ मरीजों से फोन से बात करके यह पूछा कि उनके यहां होम आइसोलेशन टीम का फोन जाता है या नहीं। आरटीपीसीआर लैब के बावत उन्होंने पूछताछ की तो बताया गया कि लैब तैयार है और मशीनें भी आ गयी है। एक सहायक मशीन सिर्फ आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र सम्पर्क कर मशीन मंगवा ली जाए। बैठक में जिलाधिकारी एसपी शाही, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीएमएस डॉ बीपी सिंह, डीआईओएस भास्कर मिश्र, संजय पाण्डेय आदि मौजूद थे।
💻Desk news
0 Comments