Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड 19 को देरवते हुए सरकार के गाइड लाइन के अनुसार इस बार नवका बाबा के स्थान पर मेला नही लगेगा




बलिया: उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे आदर्श  नगर पंचायत मनियर स्थित  नवका बाबा व बुढ़वा बाबा के स्थान पर  शारदीय व वासांतिक त्रृतु  पर एक पखवाडा़ तक शबाब पर लगने वाला मेला कोविड 19 को देखते हुए   सरकार के गाइड लाइन के अनुसार इस बार मेला  नही लगेगा। 

केवल उनके स्थान पर अाने जाने  वाले  श्रधांजलु समाजिक दूरी बनाकर दर्शन व  प्रसाद का चढावा  चढ़ाया जा सकेगा। उक्त बातें एसडीएम बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य ने बुधवार की देर शाम थाना परिसर में आयोजित मन्दिर के  पुजारियों व कमेटी के  सदस्यो  के साथ हुई शान्ति समिति की बैठक में अपनी अध्यक्षी संबोधन मे कही।




 करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोनों पूजा स्थलों पर लगने वाला मेला कोविड 19 को देखते हुए व सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी हाल में मेला नही लगना चाहिए। श्रद्धालु केवल दो गज की दूरी बनाकर बाबा का दर्शन व प्रसाद चढ़ा सकते है। 

एसडीएम ने सख्त लहजों में पुजारियों व कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया कि धार्मिक स्थल पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का जमावड़ा नही होना चाहिए। यात्रियो के साथ एक बिमार के साथ तीन तीमरदार आते है  जिससे भीड को रोक पाना टेढी खीर होगी ।यदि जमावडा़ हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी कमेटी व पुजारियों की होगी।

गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र व वासंतिक नवरात्र में 15 दिनों तक नवका बाबा व बुढवा बाबा के स्थान पर  शबाब पर लगने वाला मेला में जनपद सहित बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भक्त श्रद्धा के साथ पहुंचते है। जहां लाखों लोगों का आवागमन होता है। यदि मेला लगा तो महामारी फैल सकती है जिसपर रोक लगाना कठीन काम होगा  ।

मेला मे  भीड़ पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद होकर लगातार कई बैठकें की जा चुकी है। बैठक में एसएचओ मनियर नागेश उपाध्याय, बशिष्टमुनि उपाध्याय, चन्द्रमा उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, श्रीराम उपाध्याय, सालिक उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, मुंजय तिवारी, कपिल मुनि मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, राजू मिश्रा आदि रहे।


👉मोहम्मद सरफराज बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments