दुर्गापूजा समितियों, मूर्तिकारों व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
बलिया। दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात व अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने शांति व्यवस्था व कोविड-19 से बचाव का ध्यान रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की। बैठक में पूजा समितियों से आए लोगों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया और उनसे उपयोगी सुझाव भी लिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की ओर से हल्की शिथिलता इसलिए दी गई है कि पूरी सतर्कता व स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए त्योहार को मनाया जाए। आगामी दिनों में अत्यधिक भीड़भाड़ वाले त्योहार पड़ रहे हैं, जिसमें दुर्गापूजा भी है। उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए आयोजक इस पर विशेष ध्यान देंगे कि इस अवसर पर भीड़-भाड़ नहीं हो। उस हिसाब से व्यवस्था करें कि शारीरिक दूरी बनी रहे। खुले में ही कोई आयोजन हो, जहां पर्याप्त जगह हो। मूर्ति स्थापना व रामलीला का कार्यक्रम चौराहा या सड़क पर नहीं होगा। पारंपरिक रूप से वहीं होगा जहां पर्याप्त जगह होगी। खुले में भी कई तरह की शर्तों व सतर्कता के साथ ही आयोजन होगा। आने -जाने के लिए कम से कम दो से अधिक गेट, हैंडवाश, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था आयोजक को करनी होगी।
सर्दी, खांसी या जिनका टेम्परेचर ज्यादा होगा, उनको अंदर नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि उनको अलग बैठा दिया जाए। दर्शन के लिए लाइन लगने की स्थिति जहां होगी, वहां उचित दूरी पर गोला बनेगा और शारिरिक दूरी का पालन कराना होगा। कार्यक्रम के आयोजक व कार्यकर्ता मास्क जरूर पहने रहेंगे। वालंटियर प्रशिक्षित होने चाहिए। पंडाल या स्थल पर माइक से हमेशा प्रचार प्रसार कर कोविड-19 के प्रति जागरूकता सम्बन्धी बातें बताई जाएगी और पोस्टर-बैनर भी लगाना होगा।
बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं
डीएम श्री शाही ने साफ किया कि बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति के न तो मूर्ति स्थापना होगा और न मूर्ति विसर्जन या कोई रैली। सभी एसडीएम-सीओ यह सुनिश्चित कराएंगे। सम्बन्धित थानाध्यक्ष की यह जिम्मेदारी होगी कि गाइडलाइन व प्रशासन को शर्तों का कहीं उल्लंघन नहीं हो।
मूर्तिकारों से की ये अपील
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद मूर्तिकार बन्धुओं से कहा कि मूर्तियों की साइज छोटी ही हो। शासन की जो गाइडलाइन है उसी के अनुसार चलना होगा। मूर्तिकारों से अपील किया कि मूर्ति बनाने में रंग रूप के लिए ऐसे किसी केमिकल का प्रयोग न करें, जो पानी में जाए तो नुकसानदेह साबित हो। प्राकृतिक सामग्री का ही प्रयोग किया जाए।बैठक में मौजूद दुर्गापूजा समिति और अन्य वरिष्ठ लोगों से पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कहा कि त्योहार जरूर मनाएं, पर लापरवाही नहीं बरती जाए। कोविड-19 के हर प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करें। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे नुकसान की कोई सम्भावना बने। समस्त एसओ अपने क्षेत्र के साउंड वालों को पहले से अवगत करा दें कि कहीं भी मानक से ज्यादा साउंड नहीं लगाएं। शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही हर कार्यवाही हो। बैठक में नपा चेयरमैन अजय कुमार, एडीएम रामआसरे, एएसपी संजय कुमार, एसडीएम सदर राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी व आम लोग मौजूद थे।।
नवरात्रि व दशहरा के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
सिकन्दरपुर। सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के तहत आने वाले त्योहारों के लिए लिए गए फैसलों के अनुरूप ही हमें अपने त्योहार को मनाते हुए वर्तमान समय में चल रही महिषासुर जैसे महामारी से निजात पाना है उक्त बातें मंगलवार को पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक व दुर्गा पंडालों के अध्यक्षों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी बलिया श्री हरी प्रताप शाही ने कहा कि वर्तमान समय में आपदा काल चल रहा है अभी आपदा काल थमा नहीं है महामारी बढ़ने की संभावना है इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों पर व चौराहों पर दुर्गा पंडालों की स्थापना पररोक लगाई गई है जिससे कि इस महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिल सके । कहा कि बिना परमिशन के परंपरागत मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी नई मूर्ति की स्थापना तो कतई नहीं की जानी है पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कहा कि आने वाले शारदीय नवरात्र दशहरा बारफातधनतेरस व दीपावली के त्यौहार सरकार के निर्देशों के क्रम में ही मनाए जाएंगे पूजा पंडालों में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं जाएंगे उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 के बचाव की अपील करते हुए शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना हेतु निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 मीटर से ऊंची प्रतिमा कहीं भी स्थापित नहीं होगी अगर कोई सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी इस दौरान उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी पवन कुमार तहसीलदार राम नारायण वर्मा नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी संजय शर्मा, बैजनाथ पाण्डेय, प्रयाग चौहान, गौरी शंकर वर्मा, गणेश सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे ।
इनसेट
सिकंदरपुर बलिया रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ पांडे ने पीस कमेटी की बैठक में बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सिकंदरपुर में होने वाले रामलीला को भी स्थगित कर दिया गया है केवल प्रत्येक श्याम आरती कर गौरव को पूरा किया जाएगा ।
इनसेट
सिकन्दरपुर, बलिया मंगलवार को हुई पीस कमेटी की बैठक में सिकंदरपुर नगर पंचायत में होने वाले दशहरा मेले को लेकर मूर्ति पंडालों के अध्यक्षों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पूरे कस्बे में कहीं भी मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी केवल गोला बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर में ही कलश स्थापना कर मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया जाएगा मूर्ति पंडालों द्वारा लिए गए निर्णय की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए उन्हें कोविड-19 से बचने के लिए और प्रचार-प्रसार करने का निवेदन किया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी सचेत रहने को कहा ।
💻Desk news
0 Comments