इस अवसर पर डॉक्टर डी. के श्रीवास्तव नें बताया कि मुझे अक्सर यह सुननें को मिलता था कि बलिया जिले में मस्तिष्क रोग का कोई अच्छा डॉक्टर नहीं है,लोगों को मस्तिष्क रोग के इलाज के लिए दूर दूर जाकर इलाज करना पड़ता है,इस लिए मैंने यह निश्चय किया कि,अब मुझे यहां पर ही जाकर मरीजों के इलाज को सस्ता करना है।
इस अवसर पर पूजा मेडिकल एवं पैथोलॉजी सेंटर के मालिक नें बताया कि,शिविर में सुबह से ही काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं तथा डॉक्टर द्वारा सन्तुष्ट होकर जा रहे हैं।
कहा कि गरीब मजलूम लोगों के लिए यह शिविर रखा गया है,कहा कि जो लोग पैसे के अभाव में दूरदराज के हॉस्पिटलों तक नहीं जा पाते थे उन लोगों के लिए आज सुनहरा मौका था।बताया कि लगभग 100 से ज्यादा मरीजों नें आज मुफ्त शिविर का लाभ उठाया है।
इस दौरान डॉक्टर डी के श्रीवास्तव नें मिर्गी फ़ालिस, चेहरे की फालिस, कमर दर्द ,गर्दन दर्द, गठिया दर्द ,बात रोग, मोच, चोट ,सुजान, वजन घटना, ओस्टियोपोरीसिस, मोटापा हड्डियों की कमजोरी,खिचापन, टांस, नसों के सभी प्रकार के दर्द नसों में सुन्नपन एवं झनझनापन, सर्वाइकल, स्पाईटीलाइटिस, माइग्रेन और सर दर्द रहना, झटका आना, नसों की कमजोरी, शरीर की कमजोरी, स्लिप डिस्क, साइटिका बच्चों में मानसिक दुर्बलता, पोलियो सेरिबल पालिसी,CP समय से न बैठना, चलना व मोटापा बढ़ाना इत्यादि समस्याओं से जूझ रहे दर्जनों मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया।
👉Desk news
0 Comments