Ticker

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेन्ट्रल-बान्द्रा टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 अक्टूबर से

 


जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर

गोरखपुर 04 अक्टूबर, 2020:  रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिषा-निर्देषों के अनुसार 02243/02244 कानपुर सेन्ट्रल-बान्द्रा टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 अक्टूबर, 2020 से अगली सूचना तक लिये किया जायेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।  

- 02243 कानपुर सेन्ट्रल-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी 07 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को अगली सूचना तक कानपुर सेन्ट्रल से 18.20 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज से    18.32 बजे, कन्नौज से 19.36 बजे, फतेहगढ़ से 20.47 बजे, फर्रूखाबाद से 21.15 बजे, कासगंज से 22.50 बजे, हाथरस सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन मथुरा कैंट से 01.07 बजे, मथुरा जं. 01.30 बजे, अछनेरा    02.30 बजे, भरतपुर से 03.35 बजे, सवाई माधोपुर से 05.45 बजे, कोटा से 07.10 बजे, रामगंज मण्डी से 08.15 बजे, नागदा से 10.50 बजे, रतलाम से 11.45 बजे, गोधरा से 14.40 बजे, बड़ोदरा से 15.52 बजे,  

भरूच से 17.32 बजे, सूरत से 18.45 बजे, वापी से 20.08 बजे तथा बोरीवली 22.26 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 23.05 बजे पहुॅचेगी। जबकि 02244 बान्द्रा टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी 09 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक शुक्रवार को अगली सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 05.40 बजे, वापी से 07.29 बजे, सूरत से 08.50 बजे, भरूच से 09.39 बजे, बड़ोदरा से  10.53 बजे, गोधरा से 11.58 बजे, रतलाम से 15.00 बजे, नागदा से 15.55 बजे, रामगंज मण्डी से 17.35 बजे, कोटा से 18.40 बजे, सवाई माधोपुर से 20.07 बजे, भरतपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन अछनेरा से    00.05 बजे, मथुरा जं. से 01.30 बजे, मथुरा कैंट से 01.42 बजे, हाथरस सिटी से 02.18 बजे, कासगंज से 03.20 बजे, फर्रूखाबाद से 04.52 बजे, फतेहगढ़ से 05.09 बजे, कन्नौज से 05.58 बजे तथा कानपुर अनवरगंज से 08.20 बजे छूटकर कर कानपुर सेन्ट्रल 08.35 बजे पहुॅचेगी। 

इस विषेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। 

पंकज कुमार सिंह)

                                                             मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

💻Desk news 


Post a Comment

0 Comments