Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया की इस बेटी नें UPPCS एग्जाम में हासिल की 11वीं रैंक,बढ़ाया जिले का मान!

बलिया : यूपी पीसीएस 2018 का रिज़ल्ट घोषित हो चुका है और हर बार की तरफ इस बार भी बलिया के तमाम नौजवान लड़के और लड़कियों ने इसमें बाज़ी मारी है. आज हम आपको जिले के विशुनीपुर इलाके की रहने वाली इरम मिर्जा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पी सी एस एग्रीकल्चर परीक्षा 2018 सामान्य वर्ग में 11वीं रैंक हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है.

इरम के पिता का नाम है नजमुदौला, जोकि अब नौकरी से रिटायर हो चुके हैं. इरम की शुरूआती पढ़ाई बालिका इण्टर कालेज से हुई और इसके बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से बीएसएसी एजी एवं चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय कानपुर से एमसी एजी का एग्जाम पास किया.


इसेभी पढ़ें👉पुनीता सिंह सोनीं नें चलाया महिला सदस्यता अभियान


इरम ने बताया कि उनका आगामी लक्ष्य आईएएस परीक्षा में टॉप करना है. माँ बाप के अलावा अपनी इस कामयाबी के पीछे इरम अपने बड़े भाई रेहान और बड़ी बहन का बड़ा योगदान मानती हैं. इरम बताती हैं कि यहाँ तक पहुँचने और यूपी पीसीएस के एग्जाम के लिए उन्होंने ज़्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन की.

दिलचस्प बात यह है कि यूपी पीसीएस 2019 का प्रीलिम्स एग्जाम भी इरम ने पास कर लिया है. जिसके मेंस होना अभी बाकी है. इरम बताती हैं कि इस एग्जाम के लिए सबसे ज़रूरी होता है एन सी आर टी पढना. इरम बताती हैं कि यूपी पीसीएस में करंट अफेयर्स काफी ज़रूरी होता है.


💻🅳🅔🅢🅚🅽🅔🆆🅢

Post a Comment

0 Comments