सिकन्दरपुर, बलिया। सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश नवागत उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने शुक्रवार को तहसील के सभागार में तहसील के सभी कर्मचारियों की बैठक करके निर्देशित किया, उन्होंने कहा की आम जनता को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए।
👉ज्ञानकुंज के इस छात्र नें पीसीएस की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
वरासत वह खतौनी में अशुद्धियों को बिना किसी को दौड़ाए ही गांव का भ्रमण कर वरासत के नामों को तत्काल दर्ज किया जाए कहा कि प्रत्येक गांव में लेखपाल एक तिथि निर्धारित कर ले और गांव की समस्याओं को गांव से ही निपटाने का कार्य प्रारंभ करें जिससे कि ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय तक आने की जरूरत ना पड़े ।
इस दौरान तहसीलदार राम नरायण वर्मा,नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, कानूनगो मनोज सिंह,विजेंदर राय, लक्ष्मीकांत यादव, जैनुदिन अंसारी, पवन पांडेय, प्रदीप पासवान सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
👉संजीव कुमार सिंह
0 Comments