मनियर क्षेत्र के ककरघट्टा गांव मे दैवी अपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ के उमेश पांडेय नेंलोगों को जागरूक किया।
बलिया। आप को बताते चले की उत्तर प्रदेश बलिया जनपद मे मनियर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ककरघट्टा मे शनिवार को दैवी आपदाओं से निपटने के लिए 11बीएन एनडी आरएफ वाराणसी की टीम ने घाघरा नदी के तटवर्ती गावो के लोगों को कैम्प लगाकर दैवीय आपदा से कैसे निपटा जाए इसका ट्रेनिग दिया,तथा आपदा से जुड़ी जरूरी जानकारी भी दी।
👉सिंगर विदेशी लाल यादव से बलिया24न्यूज़ की खास बात चीत के कुछ अंश
एन डी आरफ टीम वाराणसी के एस आई (ट्रेनर पांडे) ने ककरघट्टा में कैंप लगाकर उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि दैविक आपदाओ से किन-किन परिस्थितियों से सामना किया जाता है।
उदाहरण स्वरूप यदि आपके घर में किसी की तबीयत अचानक खराब हो जाए रास्ता संक्रीण हो तो मरीज को कैसे अस्पताल तक पहुचाया जाएगा। उन्होने बताया कि घर मे लकड़ी चादर, रस्सी बोंरिया से स्ट्रेचर बना कर मरीज को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के बारे मे लोगों को विधिवत जानकारी दी।
वही नदी मे डूबते व आग लगी मे घिरे हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जाय विधिवत जानकारी देता हुए।ग्रामीणो को बताया ।कैम्प मे घाघरा नदी के तटवर्ती गाव रिगवन,ककरघट्टा ,नवकागाव गोडौली,एलासगढ़ ,दियरा टुकड़ा नं 2आदि गाव के ग्रामीण मौजुद थे।
इस मौके पर तहसीलदार बासडीह श्रवण राठौर ,नायब तहसीलदार अंजू यादव ,लेखपाल सजय कुमार प्रधान रमाशांकर यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
👉मोहम्मद सरफराज
0 Comments