रिपोर्ट👉नुरुलहोदा खान
एनएसएस स्वयंसेवियों ने पीपPल के 14 एवं बरगद के 2 पौधे लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गुरुवार को कई महापुरुषों की जयंती पौधरोपण कर मनाई।
भगवान विश्वकर्मा, समाज सुधारक ई वी नायकर रामास्वामी पेरियार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पुरुषोत्तम पट्टी गाँव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जय जवान वसुधैव कुटुंबकम सेवा मिशन के सौजन्य से 6 पीपल के पौधे लगाए।
👉इसे भी पढ़ें-आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें बुजुर्ग
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह, रामकेश्वर उर्फ भुल्लन, विवेक कुमार यादव, अभिनंदन यादव, नीरज यादव, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार यादव, चंदन निषाद, गौरव , सोनू यादव, जितेंद्र , सुनील, अखिलेश आदि स्वयं सेवक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
इसी क्रम में विपिन कुमार, अभिषेक कुमार एवं सोनू कुमार ने पीपल के दो-दो पौधे अपने अपने गाँव में लगाए। मनीष कुमार एवं सत्य प्रकाश ने दो पीपल एवं दो बरगद के पौधे दादर गाँव में लगाए।
0 Comments