सिकन्दरपुर, बलिया। कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश मे हुए लॉक डाउन के बाद तहसील के सभागार में पहला समाधान दिवस मंगलवार को सम्पन्न हुआ ।
फरियादियों की संख्या कम ही रही इस दौरान एसडीएम संगम लाल यादव ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जमीन सम्बन्धी मामले को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारित किया जाय वही विवादित जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य न कराने का निर्देश दिया ।
इस दौरान कुल 45 मामले आये जिनमे से 7 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । इस दौरान तहसीलदार रामनरायन वर्मा, थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र,बीईओ एसएन त्रिपाठी, सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानन्द यादव,कानूनगो मनोज सिंह सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
By👉संजीव कुमार सिंह
0 Comments