Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल में गए डीएम-एसपी, जलभराव को ​लेकर दिया जरूरी दिशा निर्देश

बलिया। जनपद मे बारिश के चलते जलभराव की समस्या को कम करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासशील है। जिलाधिकारी एसपी शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने शनिवार को फिर जिला जेल का निरीक्षण कर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के उपायों पर चर्चा की। 

इस दौरान कैदियों से भी बातचीत की और जेल की हर व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि, जेलर ने बताया कि पिछले वर्ष जैसी स्थिति नहीं है। पूरा पानी निकल गया था, पर गुरूवार की रात हुई बारिश से फिर जमा हो गया। अगर अब भारी बरसात नहीं हुई तो एक दिन में पूरा पानी निकल जाने की बात कही। 

👉27 सितंबर को दुकान का आवंटन नहीं हुआ तो समस्त ग्रामवासी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे-राज कमल

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवश्कता पड़े तो और प​म्पिंग सेट लगा लें। प्रयास यही रहे कि जलभराव ज्यादा समय तक नहीं रहने पाए। उन्होंने कैदियों से बातचीत की। कहा, अगर कोई भी असुविधा हो तो बताएं। उन्होंने जेल की महिला बैरक में भी गए और उनके जरूरी जानकारी ली। इसके बाद जेल कार्यालय में आए और अभिलेखों की जांच पड़ताल की।


रिपोर्ट:-मोहम्मद सरफराज

Post a Comment

0 Comments