
उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो जैसे आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर हम लोगों नें धरना दिया, उसी प्रकार अगर जरूरत पड़ी तो हम प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सड़क पर भी उतरने का काम करेंगे।तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में डोर टू डोर जाकर जनजन को अवगत कराने का काम करेंगे।
🅳🅔🅢🅚🅝🅔🆆🅢
0 Comments