बलिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मोहल्ला गन्धी ( बड़ी मीनार चौक) के पास स्थित अली इंटरप्राइजेज अंबानी टाइल्स एंड मार्बल के शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि थे पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी।
इस उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुवात पहले कुराने पाक की तिलावत से की गई, जिसमें मुख्य रूप से हाजी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई की उपस्तिथी में सैंकड़ो लोगो ने सिरकत की ।
ततपश्चात 10 बजे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने फीता काट कर शो रूम का उद्घाटन किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में,भीष्म यादव ने भाग लिया। प्रारम्भ में इंटरप्राइजेज के मालिक हाजी शेख हैदर अली व लड्डू भाई , पिंटू भाई ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथितों का माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि मो. जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि सिकन्दरपुर क्षेत्र में अली इंटरप्राइजेज अंबानी टाइल्स मार्बल शोरूम खुल जाने से क्षेत्रवासियों को तरह-तरह के खूबसूरत व सस्ते टाईल्स मिल जाएंगे।
कहा कि वर्तमान समय फैशन का है।इसके चलते लोग तरह तरह के आरामदायक व खूबसूरत मकानों का निर्माण करा रहे हैं तथा उसके कमरों को टाईल्स व मार्बल से खूसरती से सजा रहे हैं।अली इंटरप्राइजेज के खुल जाने से उनकी इस आवश्यकता की पूर्ति यहीं अब आसानी से हो जाएगी।
इस दौरान अंबानी टाइल्स एंड मार्बल के एरिया सेल्स मैनेजर नितिन पांडे ने बताया कि बलिया जिले के सिकंदरपुर नगर में अली एंटरप्राइजेज के द्वारा अंबानी टाइल्स एंड मार्बल शोरूम का खुल जाने से नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को आसानी से अच्छे क्वालिटी का टाइल्स और मार्बल उपलब्ध होगा बताया कि कम कीमतों पर अच्छी क्वालिटी के मार्बल टाइल्स उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर राजकुमार यादव,नूरहसन,फैजी अंसारी,रफि अहमद , तनवीर आलम कटिहार वाले, टुनटुन खा, खुर्शीद अहमद,फैज शेख,रोहित कुमार वर्मा ,नादिर अली,इरशाद मेम्बर,राजू चौरसिया,दीपक कुमार,ओबैदुल्लाह खान,छोटू गुप्त आदि मौजूद रहे।
By👉 नुरुलहोदा खान
0 Comments