उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के पूर्वांचल के प्रसिद्ध अस्पताल गौरव मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल अपने आप में एक अलग पहचान रखा है। जहां पूर्वांचल के प्रसिद्ध वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी राय के द्वारा इलाज किया जाता है जहां दूरदराज से आए मरीज रोते हुए आते हैं हंसते हुए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें👉सवारियों से भरे वाहन के असंतुलित होकर गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल
जहां ओपीडी में प्रतिदिन कोविंड 19 के अंतर्गत दूरी का पालन करते हुए मरीजों को देखते हैं यहां सबसे पहले पूर्वांचल में बलिया जैसी क्रांतिकारी धरती पर एक छोटी सी जगह जनपद में गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एन ए बी एच से सेटिस्फाइड है यह बलिया मैं अपने आप को एक मिसाल कायम है जहां एन ए बी एच सर्टिफाइड हॉस्पिटल से पूरी जांच सेवाएं प्रदान की जाती है। पूर्वांचल में बनारस के बाद बलिया में ही कायम है बलिया ने क्रांतिकारी धरती आजादी में सबसे पहले परचम लहराया वही आज डॉक्टर डी राय ने मिसाल कायम किया है यहां गरीबों को असहाय लाचार लोगों को निशुल्क इलाज किया जाता है।
आयुष्मान के अंतर्गत मरीजों को पूरी सुविधा देकर इलाज किया जाता है इस अस्पताल में हमेशा साफ सफाई मानकपुर्ण एव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इलाज किया जाता है कोरोना महामारी जैसी बीमारी में डॉक्टर डी राय द्वारा बहुत अच्छा पहल किया जा रहा है जिसकी चर्चा चारों तरफ है आइए सुनते हैं उनकी जुबानी क्या कह २हे है डॉक्टर डी राय।
रिपोर्ट :- सरफराज अहमद
0 Comments