सिकन्दरपुर (बलिया)आज प्रादेशिक खरवार सभा बलिया के तत्वाधान में और राघवेंद्र प्रताप खरवार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर से मिलकर खरवार जाति सदस्यों का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक और बिना भेदभाव के जारी करने की मांग की गई।
मांग पत्र के द्वारा कहा गया है कि उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग अनुभाग 3 लखनऊ तथा 21 जनवरी 2020 तथा समय समय पर उत्तर प्रदेश प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश के बावजूद खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।
जिसके अभाव में खरवार जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन और शैक्षिक शिक्षण संस्थानों में एडमिशन और शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के लिए आवेदन करने एवं व्यक्तियों को सरकारी सुविधाओं एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.
उप जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल बिना भेदभाव का जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की गई i इस मौके पर विष्णु खरवार गौरीशंकर खरवार जितेंद्र खरवार संतोष खरवार मनोज खरवार राधेश्याम खरवार अशोक खरवार मनोज प्रसाद अखिलेश खरवार आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट👉रजनीश कुमार
0 Comments