Ticker

6/recent/ticker-posts

अनाथों की पहली मददगार बनकर पहुंची पुनीता सिंह सोनी

रसड़ा (बलिया) रसड़ा विकासखंड क्षेत्र के पकड़बोझा गांव (रसूलपुर) मे मूसलाधार बारिश के बीच राजभर बस्ती में एक कच्चा मकान धराशाई हो गया, घटना के समय घर में सो रहे छह मासूम जिंदगियां बाल बाल बच गईं।




आपको बता दें कि पकड़बोझा गाँव के राजभर बस्ती मे एक परिवार मे  छह अनाथ बच्चे है जिनके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है ।

बच्चों के पिता स्वर्गीय बब्बन राजभर तथा माता स्वर्गीय तेतरी देवी के स्वर्गवास के बाद अनाथों का भरण पोषण गांव के लोग ही करते हैं।

अनाथ बच्चों के घर मसीहा बनकर पहुंची सपा की जिला महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) पुनीता सिंह सोनी नें, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश व जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव के निर्देशन पर बच्चों को सहायता राशि दिया।

तथा उन्होंने कहा कि दो दिन  के अन्दर इन  दोनों अनाथ परिवारों को राशन की व्यवस्था भी कराई जाएगी।


इस अवसर पर पुनीता सिंह सोनीं नें कहा कि आप लोगों के दुख सुख में समाजवादी पार्टी खड़ी है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी नें कहा है कि किसी भी गरीब परिवार को  समाजवादी पार्टी भूखा नहीं सोने  देगी।

उन्होंने कहा कि, जब मैंने एक दैनिक समाचार पत्र में बच्चों की हालत के बारे में,छपी खबर को पढ़ा तो मुझसे रहा नहीं गया।और मैंने बच्चों की मदद करनें का ठान लिया। और आज इन बच्चों के बीच पहुंच भी गईं हूं बच्चों की स्थिति को देखकर आज मुझे रोना आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अब कहां गए वह राष्ट्रवादी लोग, इन गरीबों का हाल उनसे नहीं देखा जाता। मैं हैरान हूं कि अभी तक इन गरीबों के लिए सरकार की तरफ से मदद करने वाला कोई आगे क्यों नहीं है।


उन्होंने नें कहा कि सभी पार्टियों,एनज़ियो, समाज सेवियों को इनका बच्चों की मदद करने के लिए आगे आनें की जरूरत है।

यहां के ग्राम प्रधान जी का काम धरातल पर इतना दिख रहा है कि आज सरकारी आवास देनें का पोल खूलकर  सामनें दिख रहा है। इस गांव में सड़कों का तो पता ही नहीं चलता।

वहीं श्रीमति सोनीं नें गांव के ही एक अन्य अनाथ परिवार के बच्चों को सहायता राशि दिया,और भविष्य में भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों की दयनीय स्थिति के बारे में, मैं स्वयं जिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप से ज्ञापन देकर अवगत कराऊंगी तथा मदद करने के लिए अनुरोध करूंगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुशीला राजभर, जिला उपाध्यक्ष अफरोज खान, दीपक कुमार सोनी सपा नेता,व समाज सेवि व अन्य लोग मौजूद रहे।

👉रसड़ा से आरिफ अहमद अंसारी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments