सिकन्दरपुर, बलिया। बुधवार की तड़के सुबह मामूली बात पर हुई कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में हुई मार पीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज मऊ जिले के एक अस्पताल में चल रहा है।तीन दिन से चल रहा था पूरा मामला।
इसे भी👉 पढ़ें-उपमुख्यमंत्री शीघ्र ही करेंगें जिलों का दौरा, निर्माण कार्यों का करेंगे सघन निरीक्षण
मंगलवार की तड़के सुबह सिकन्दरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा काजीपुर चकिया में,छत पर चढ़ने व आंगन में झांकने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे में एक पक्ष से ,नवसाद अंसारी 30 पुत्र खुर्शेद अंसारी,जमशेद अंसारी 22 पुत्र खुर्शेद अंसारी,एकशाद अंसारी 15 पुत्र खुर्शेद अंसारी, सज्जाद अंसारी 12 पुत्र खुर्शेद अंसारी,दिलशाद 24 पुत्र खुर्शेद अंसारी घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से हकीम खान 55 पुत्र स्वर्गीय कासिम खान,फहीम खान 22 पुत्र हकीम खान,शुएब खान 18 पुत्र हकीम खान,अफसर खान 16 पुत्र हकीम खान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सिकन्दरपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाकर इलाज व मेडिकल कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हकीम खान 55 की हालत खराब होता देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परन्तु बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें मऊ के एक निजी अस्पताल में ले गए,जहां पर उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।रिपोर्ट👉रजनीश कुमार
0 Comments