Ticker

6/recent/ticker-posts

जाने क्या हुआ जब कटहल नाले के निरीक्षण के दौरान फंसी बलिया डीएम की नाव





बलिया। जनपद में कटहल नाले में हुई सफाई कार्य व बहाव का जायजा लेने निकले जिला अधिकारी एसपी सहित स्वयं नाले में नाव से उतर गए। यह नाला बृहद ताल सुरहा ताल को गंगा नदी से जोड़ता है। 


जलकुंभी होने के नाते नाव एक जगह फंस गई तो जिलाधिकारी सीडीओ एसडीएम स्वय लग कर नाव को उठाया और फिर 100 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े। देवकली में जहां पर नाव फंसी थी, वहां मेहनत करने के बाद पास के ही एक घर की छत पर जिला अधिकारी एसपी शाही अपनी टीम के साथ पहुंचे। 
आल्हा अधिकारी को अपने घर देख उस घर के स्वामी व महिलाएं काफी खुश नजर आई। जिलाधिकारी ने स्वयं चाय और पानी पिलाने का अनुरोध किया तो घर के लोग और भी अधिक खुश हो गए। थोड़ी देर में वहां प्रधान व अगल बगल के वरिष्ठ लोग भी जुट गए।

 फिर चाय पर चर्चा के दौरान डीएम ने गांव के विकास कार्यों सहित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित बातचीत की। करीब आधा घंटा रुकने के बाद वहां से पूरी टीम आगे बढ़ी।

रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज

Post a Comment

0 Comments