सिकन्दरपुर। एक तरफ प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त सड़क करने की घोषणा आए दिन कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है हालात यह है कि बरसात के पहले भी क्षेत्र की काफी सड़कें गड्ढा युक्त हो गई हैं बरसात के बाद हालात बद से बदतर हो गया है।
लीलकर से सी सिसोटार तक जाने वाली बंधा सड़क में लगभग सात आठ फुट का गड्ढा हो गया है लेकिन अब तक उसे भरा नहीं गया अब तक कई राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं बावजूद विभाग मौन साधे हुए हैं।
👉इस गांव की सड़क गड्ढा मुक्त की जगह हुईं गड्ढा युक्त
जबकि गांव के युवा विभागीय अधिकारियों सहित उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा चुके हैं वही सोशल मीडिया पर भी इस मामले को प्रचारित कर चुके हैं बावजूद अब तक यह सड़क बनना तो दूर गड्ढे को भरा भी नहीं गया जिसको लेकर इलाकाई लोगों में भारी आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि शार्टकट रास्ते के चक्कर में दर्जनों लोग अब तक गिरकर घायल हो चुके हैं।
By👉संजीव कुमार सिंह
0 Comments