रसड़ा (बलिया) कोटवारी मोड़ पर 3 सितंबर को सड़क जाम एवं धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिसकर्मियों और पब्लिक के बीच गुरिल्ला युद्ध के बाद कोतवाली पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हुई ईट पत्थर चलाने के बाद कोतवाली पुलिस ने साठ नामजद सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
उसे समाजवादी पार्टी के तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला सहकारी बैंक के के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को रामपुर, नागपुर,मन्दा, महाराजपुर, पंच मंदिर,गांव में 51किलो गेहूं ,25किलो चावल, आलू, दाल ,मसला ,माचिस,अन्य सामान वितरण किया गया।
👉पीड़ित परिवार में सपाइयों नें पहुंचाया राहत सामग्री
इस मौके पर चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि मानवता में चाहे जितनी मदद करनी होगी मै करुगा और कानूनी लड़ाई भी हाई कोर्ट तक समाजवादी पार्टी लड़ेगी क्योंकि कोतवाली पुलिस द्वारा संगीन 21 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, यह अन्याय आज तक इतिहास मे कभी नहीं हुआ इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता मिठाई लाल भारती, विजय शंकर यादव, कमलेश यादव, रविंद्र यादव,मनोज राजभर, पंकज चौरसिया, गुलजार अहमद, बन्धु गोंड, संचालन पुरुषोत्तम यादव ने किया।
रिपोर्ट:-आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments