सुखपुरा, बलिया। बलिया जनपद के सुखपुरा में छात्र नेता अंकित सिंह के नेतृत्व में सोमवार को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बलिया सिकन्दरपुर मार्ग के सुखपुरा चौराहे पर छात्रों ने चक्का जाम कर दिया।
चक्का जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।लोगों को जिला मुख्यालय, सिकंदरपुर,गड़वार और बांसडीह की तरफ जाने आने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।दोपहिया वाहन तो किसी तरह अंदर गांव से होकर निकल जा रहे थे लेकिन बड़े वाहन सड़कों पर ही खड़े रहे।
चक्का जाम की सूचना पर थाना सुखपुरा व गड़वार की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।थानाध्यक्ष सुखपुरा वीरेंद्र कुमार यादव पहले तो छात्रों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन छात्रों के न मानने पर थानाध्यक्ष ने एसडीएम बांसडीह को इसकी सूचना दी।
सूचना पर एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य तत्काल मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की पांचों मांगों को अविलंब जिलाधिकारी महोदय से अवगत कराया जाएगा और उसके निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।एसडीएम के आश्वासन पर लगभग डेढ़ घंटे बाद छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया तब कहीं जाकर आवागमन जारी हो पाया।।
उक्त समस्या को लेकर, छात्र नेेेता अंकित सिंह व उनके साथियों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीते दिनों जिलाधिकारी को दिया था,जिसमें मांगे पूरी नहीं होने पर सोमवार को चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई थी। जब पांच सूत्रीय मांगों में से एक भी मांग पूरी नहीं की गयी तब आक्रोशित छात्र सोमवार को सड़क पर उतर गए।पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सुखपुरा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
पांच सूत्रीय मांगो में सुखपुरा चौराहे को जलजमाव से मुक्ति,सुखपुरा-बसंतपुर,सुखपुरा-रतसड़,खरहाटार-घोसौवती नहर मार्ग,सुखपुरा-गड़वार मार्ग का नव निर्माण,खरहाटार न्यू पीएचसी पर चिकित्सक की नियुक्ति आदि शामिल हैं।
चक्का जाम करने वालों में अभिषेक यादव,मंटू ठाकुर,राजा बाबू,विमलेश यादव,आशीष मिश्रा,अजय गहलौत,अभिषेक खरवार,अनिल यादव,संजय भारती आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट :- मुहम्मद सरफराज
0 Comments