Ticker

6/recent/ticker-posts

मत्स्य पालकों से 94 लाख रुपये की वसूली हेतु एसडीएम ने जारी किया नोटिस


वर्ष 2010 से बाकी है नीलामी का रकम 

नोटिस जारी होते ही मचा हड़कंप

सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत विगत 8 सालों में मत्स्य पालन हेतु नीलाम किए गए तालाबों के नीलामी की रकम न जमा करने पर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह द्वारा 71 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया है । 

ज्ञात हो कि वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2020 तक स्थानीय तहसील अंतर्गत स्थित जितने भी पोखरो की नीलामी हुई है नीलामी कर्ताओं द्वारा नीलामी की रकम के एक चौथाई का भाग ही अब तक जमा किया गया है । इतनी रकम जमा कर पोखरे का अधिग्रहण तो कर लिया गया लेकिन तीन चौथाई पैसा आज तक जमा नहीं किया गया । 

नवागत उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह द्वारा अब तक बकाए की रकम कुल 94 लाख रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए मत्स्य पालकों को 15 दिन के अंदर पैसा जमा करने का निर्देश दिया है । अगर 15 दिन के अंदर पुरी रकम को नहीं जमा किया गया तो कानूनी कारवाई करते हुए उनके राजस्व से वसूली किया जाएगा।

👉27 सितंबर को दुकान का आवंटन नहीं हुआ तो समस्त ग्रामवासी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे-राज कमल

इस सन्दर्भ में एसडीएम सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस पैसे के न जमा होने से सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है । तहसील के अंतर्गत अन्य जितने भी बकाएदार है उनको चिन्हित कर राजस्व की वसूली हेतु साशन के निर्देश के क्रम में क्रमबद्ध तरीके से कराया जाएगा । उन्होंने सम्बन्धितों को निर्देश दिया है कि तहसील के सभी बकायेदारों की लिस्ट बना कर एक सप्ताह के अंदर उन्हें नोटिस जारी किया जाय ।


रिपोर्ट👉रजनीश कुमार श्रीवास्तव, नुरुलहोदा खान

Post a Comment

0 Comments