बलिया।69000 चयनित शिक्षक भर्ती संघ, बलिया (टीम सर्वेश) के तत्वाधान में चयनित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल रोहित सिंह के नेतृत्व में संविदा प्रस्ताव 2020 के विरोध में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय सुरेंद्र नाथ सिंह जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
चयनित छात्र रोहित सिंह ने माननीय सुरेंद्र नाथ सिंह जी को अवगत कराया कि सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार करने के लिए बड़ी संख्या में युवा प्रयागराज, बनारस, लखनऊ, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर रहकर तैयारी करते हैं ।
ऐसे में सरकार का इस तरह से प्रस्ताव लाकर युवाओं के सपने को तोड़ने में लगी है, सरकार ने समूह 'ख' एवं 'ग' भर्ती प्रक्रिया में पहले 05 वर्ष की संविदा से नौकरी की शुरुआत करने का जो प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है वह युवाओं के हितों के विरुद्ध है, प्रतिदिन सरकार नए - नए तुगलकी फरमान जारी कर रही है जो सीधे हम युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने करने का प्रयत्न कहा जा सकता है।
वहीं छात्र विजेंद्र पांडे का कहना है कि अगर ये नियम लागू होता है तो सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार और चाटुकारिता को बढ़ावा मिलेगा तथा समूह-ख एवं समूह-ग के कर्मचारी 5 वर्ष तक निरंतर भय में रहेंगे कि कहीं उनकी नौकरी ना चली जाए जिसकी वजह से उच्च वर्ग के अधिकारी उनका निरंतर मानसिक व आर्थिक शोषण करते रहेंगे। सरकार कहती है कि हम राजनीति के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब आपने देश पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दिए तो उसी समय स्वयं की क्यूँ नहीं की,वर्तमान समय में बेरोजगार युवा निराश, हताश व मानसिक रूप से अत्यधिक शोषित हो चुके हैं।
👉69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने BSA बलिया को संविदा नियमावली के विरोध में सौंपा ज्ञापन
बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जी ने प्रतियोगी छात्रों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अवगत कराएंगे तथा उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जल्द ही स्वयं इस समस्या को विधानसभा में उठाएंगे, बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जी ने इस कानून का विरोध किया और कहा कि भारतीय इतिहास में यह काला कानून है तथा यह कानून छात्र व युवा विरोधी है। इससे लाखों छात्रों के सपनों का गला घोंटा जाएगा।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से विजेंद्र पांडे, अखिलेश ठाकुर, अक्षय सिंह, आशीष उपाध्याय, रमेश कुमार, आलोक शर्मा, शिवम मिश्रा, अभिषेक सिंह इत्यादि सदस्य मौजूद रहे |
💻डेस्क न्यूज़
0 Comments