Ticker

6/recent/ticker-posts

27 सितंबर को दुकान का आवंटन नहीं हुआ तो समस्त ग्रामवासी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे-राज कमल




ग्राम पंचायत मानिकपुर में सस्ते गले की दुकान आवंटन नहीं होने से ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

बलिया। जनपद के विकासखंड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर में आज दिनांक 25 सितंबर को सस्ते गल्ले की दुकान समूह में आवंटन करने की तिथि रखी थी जहां ग्राम वासियों कैंप लगाकर अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें👉ग्राहक सेवा केंद्रों की बैठक संपन्न

इंतजार की घड़ी जब  समाप्त हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया समस्त ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ विकास खंड मनियर को घेर लिया, तथा अंदर बैठे कर्मचारियों को बाहर से ताला जड़ दिया जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लगते ही मौके पर एसएचओ मनियर उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला एसआई यादव महिला  पुलिस पुरुष बल के साथ मौके पर थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय पहुंच गए मौके का नजाकत देखते हुए अधिकारियों से बात की अधिकारियों ने अपनी बेबसी बताते हुए बताया कि आज की तारीख निरस्त की गई है ग्रामीणों ने कहा कि अभी हम लोगों को नई तारीख की जानकारी होनी चाहिए तभी हम लोग यहां से जा सकते हैं तब जाकर वीडियो मनियर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से तारीख तय की जो 27 सितंबर रखी गई है भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राजकमल उर्फ मंत्री ने कहा कि अगर 27 सितंबर को दुकान का आवंटन नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामवासी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। अधिकारियों के आश्वासन देनें के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया।


रिपोर्ट👉मु० सरफराज

Post a Comment

0 Comments