डेस्क न्यूज़
रसड़ा,बलिया। यह विचार है सपा के कद्दावर युवा नेता एवं जिला पंचायत वार्ड 40 के सदस्य संजय यादव के जो विधान सभा क्षेत्र रसड़ा के ग्राम पंचायत जाम मे स्व0 घूरा राम पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की स्मृति मे उनके शुभचिंतकों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे वतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थै।
श्री यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि दिवंगत नेता स्व0 घूरा राम जनपद मे दलित राजनीति के एक जाज्जवल नक्षत्र थे जिनका असामयिक अवसान हो गया है। मै उनको श्रद्धा सूमन अर्पित करते हुए अपने को गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ।उन्होंने ने कहा स्व०घूरा राम शोषित पीडित जनता के मसीहा थे जो उनके हक हकूक के लिये आजीवन संघर्ष रत रहे। दलित शोषित वर्ग अपने प्रिय नेता के असामयिक निधन से हत्प्रभ एवं दुखी है।
सपा के कद्दावर युवा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चिलकहर संजय यादव ने कहा कि हम स्व0 घूरा राम के जलाये हुए मशाल को बुझने नही देगे, दलित पीडित शोषित जनता के हक के लिए सतत संघर्ष करते हुए रहेंगे।स्व0 घूरा राम के चित्र पर मुख्य अतिथि संजय यादव के साथ पच्चीसो गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित उन्हें नमन किया।
0 Comments