Ticker

6/recent/ticker-posts

महापुरुषों के स्मृतियों को संरक्षित रखने के प्रति बिल्कुल उदासीन है वर्तमान शासन: नारद राय


जनेश्वर मिश्र उपवन में ब्याप्त दुर्व्यवस्था के विरुद्ध सपाइयों ने सौप पांच सूत्री ज्ञापन

बलिया।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय एवं सपा के बिधान सभा अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नगर बिधान सभा द्वारा जनेश्वर मिश्र उपवन जीराबस्ती में ब्याप्त दुर्व्यवस्था के तरफ ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्री पत्रक नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया।

विदित हो कि पिछले पांच अगस्त को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के 87वे जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जब जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र उपवन में स्थापित छोटे लोहिया के मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुचे तो वहां मूर्ति के चारो तरफ भारी जल जमाव एव जंगल -झाड़ी देख कर समाजवादी भड़क गए। वही पर निश्चय किये कि वन बिभाग व जिला प्रसाशन उपवन की ब्यवस्था तत्काल सुधारे अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर इसके लिए संघर्ष करेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि बलिया जनपद की भूमि  समाजवादी बिचारधारा के लिए उर्वरा भूमि है। इस भूमि ने समाजवाद के कई शिखर पुरुष दिए है उसी कड़ी के शीर्ष नमो में छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व. जनेश्वर मिश्र जी है पिछले समाजवादी पार्टी के सरकार में समाजवादी पुरोधाओं के नाम को अक्षुण बनाये रखने के लिए जिले में  विकास के अनेक बड़े-बड़े काम हुए जिसमे से एक जनेश्वर मिश्र उपवन भी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी ने हम लोगो के निवेदन पर ब्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए उपवन को सजाने और सवारने के लिए करोड़ो रूपये धन आवंटित किया था जिस धन से वन विभाग द्वारा पूर्वांचल का सबसे सुंदर पानी का फवारा, बच्चों के खेलने के लिए अनेको समान, शोभेदार बृक्ष एव जनेश्वर मिश्र पथ का निर्माण कराया था। उस उपवन में उच्च कोटि के लाइट की ब्यवस्था भी किया गया था। जिसकी हालात आज बाद से बदतर हो गई है। लगता है बर्तमान शासन महापुरुषों के स्मृतियों को संरक्षित रखने के प्रति बिल्कुल उदासीन है जो क्षम्य नही है अगर जिला प्रशासन आगामी 10 अगस्त तक उक्त उपवन से जल निकासी की ब्यवस्था तथा वहा लगे घने जंगलों को साफ सफाई  नही कराता है साथ ही फ़बारा ठीक नही करता है तो 11अगस्त को समाजवादी पार्टी के लोग उस स्थान पर धान की रोपाई करेंगे साथ ही श्रमदान कर के वहा सफाई भी करेंगे और सफाई में निकले मलवे को जनपद के बनविभाग के उच्च अधिकारियों को भेंट करेंगें ताकि वहा के गंदगी का एहसास बनविभाग के लोगो को भी हो। पार्टी के बिधान सभा अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बलिया जनपद के गौरवशाली स्मृतियों को संरक्षित रखने के लिए जो भी करना होगा करेगी।

    इस अवसर पर रामजी गुप्ता, राजकुमार पाण्डेय, मृत्युंजय राय, जमाल आलम, जय प्रकाश यादव मुन्ना, रबिन्द्र यादव, मिंटू खा, अजीत यादव, राहुल राय, विजय यादव, दिलीप भाई, हरेंद्र गोड़, देवेंद्र यादव, सुनील पासवान पिंटू, कृष्णा राय, धनजी यादव, मुन्ना चौरसिया, हामिद, सरफराज, सेराज खा, रितेश, गोबिंद यादव, अभिषेक पासवान, सोनू यादव, सुभाष यादव, कृष्णा प्रताप यादव आदि थे। संचालन सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने किया।

Post a Comment

0 Comments