सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 1 से 7 अगस्त तक मनाये जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।
स्वयंसेवकों नें अपनी पेंटिंग के माध्यम लोगों को यह संदेश दिया कि माँ का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत के समान है। इसमें शिशु के विकास के लिए सभी पौष्टिक तत्व विद्यमान होते हैं।
इसलिए सभी माताएँ अपने नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर छः माह तक के होने तक केवल अपना दूध ही पिलायें।तथा छठें माह के बाद बच्चे को ऊपरी पौष्टिक आहार भी देना शुरू करें।परन्तु उसे 2 साल की उम्र पूरी होने तक स्तनपान अवश्य कराएं।
इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह
ने बताया कि दुर्गेश कुमार ने अपनी ग्रामसभा ननहुल में एवं हर्ष प्रताप पासवान ने अपने गाँव माथापार में एक सप्ताह तक अपने स्वनिर्मित पोस्टरों के माध्यम से स्तनपान की आवश्यकता एवं महत्व पर लोगों को जागरूक किया।
0 Comments