पत्रकार की हत्या पर व्यापार मंडल ने की शोक सभा
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया की एक आपात बैठक मंगलवार को 12:30 बजे संगठन के कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया।
इस दौरान संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बलिया सहारा समय टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह पर कल फेफना थाना क्षेत्र में जो गोली मारकर हत्या हुई है उस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। हम सभी लोग इस घटना से मर्माहत है। यह चौथे स्तंभ पर हमला है। श्री गांधी ने आगे कहा कि इस घटना से माननीय मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एडीजी वाराणसी, डीआईजी आजमगढ़, जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया से ट्वीट कर मांग किया गया है कि मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई किया जाए। जिला प्रभारी श्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजने की आवश्यकता है। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं और सभी लोग दो मिनट मौन रह के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अशफाक अहमद, रविंद्र बर्मा, युवा अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, मनीष कुमार बंटी, अनिल रौनियार, संजय गुप्ता, भरत प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, गोपाल जी शिंदे, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता ,सूरज गुप्ता, कृष्णा वर्मा, विकास कुमार, राजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रयाग चौहान ने और संचालन विनोद वर्मा जिला महामंत्री ने किया।
डेस्क न्यूज़
0 Comments