Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी अभिषेक और रोहित सिंह ने अखिलेश यादव से की मुलाक़ात, बलिया और पूर्वांचल मुद्दे पर हुई चर्चा

 


 लखनऊ डेस्क : यूपी में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इस बीच स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ के पार्टी कार्यालय में मुलाक़ात की. यह मुलाक़ात क़रीब एक घंटे तक चली.

इस दौरान रोहित कुमार सिंह और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई और स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने अखिलेश यादव को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी. मुलाक़ात के बाद स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने अखिलेश यादव को बेहद सुलझा हुआ नेता बताया और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध अपने चमर पर है और सपा सरकार में हालत काफ़ी अच्छे थे. उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के साथ भाजपा और योगी सरकार ने धोखा किया है. इसलिए 2022 के लिए अभी से नौजवानों को एकजुट होना होगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान अखिलेश यादव से बलिया और पूर्वांचल की राजनीति पर चर्चा हुई और इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments