सिकन्दरपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम प्रसाद मनुज की पुण्यतिथि सोमवार को चाड़ी गांव में मनाई गई। इस दौरान एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मांR की वीणा वंदना रमाशंकर मनहर द्वारा प्रस्तुत कर किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी भूषण नंद जी नंदा ने अपनी देश भक्ति रचना जननी व जन्मभूमि स्वर्ग से महान सहोगे प्यारे मां का अपमान सुनाकर भारत माता की रक्षा का संदेश दिया।
कवि राजेंद्र प्रसाद विद्रोही ने अपनी रचना से समाज में फैली हुई विकृतियों पर प्रहार किया। डॉ जितेंद्र यादव स्वाध्यायी ने अपनी रचना जालिम को पानी पानी कर कर दें वही जगत में जिंदा है सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया।
कवि जेपी नंदन जौहर ने इस बीमारी के बचाव हेतु आगाह किया। कवि सम्मेलन में डॉ फतेहचंद बेचैन सुभाष चंद्र सुमन आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया। अध्यक्षता डॉ बालकृष्ण यादव एवं संचालन नंद जी नंदा ने किया।
डेस्क न्यूज़
0 Comments