सिकन्दरपुर, बलिया। नगर पंचायत की अनदेखी के बाद मोहल्ले के युवाओं ने मिलजुल कर इकट्ठा हुए बारिश के पानी की साफ सफाई किया।
साफ-सफाई को लेकर अनेक अभियान चलाने एवं करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाने वाली देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में सफाई की स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है,जिसका सबसे बड़ा जीता जागता प्रमाण है।नगर का यह वार्ड,जहां साफ-सफाई की नगर प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने के कारण नालों का गंदा पानी यहां लोगों के घरों में सीधे प्रवेश कर रहा था।
कई बार शिकायत के बावजूद नगर पंचायत व प्रशासनिक अमला बेपरवाह बना रहा। मजबूरन रविवार को मोहल्ले के नवजवानों नें स्वयं ही जमा हुए पानी व नाले की सफाई की।
आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 14 मुहल्ला चांदनी चौक में रविवार को एक महीने से इकट्ठा बरसात के दूषित पानी को मोहल्ले के युवकों नें अपने खर्च पर दमकल लगवा कर निकलवाया तथा स्वयं ही इकट्ठा हुए कचरे को भी साफ किया।
लोगों की माने तो उस मोहल्ले में लगभग 1 महीने से आने जाने वाले मार्ग पर पानी लगा हुआ था मार्ग के साथ-साथ कई लोगों के घरों में भी बरसात का पानी घुस गया था।
बार-बार नगर पंचायत से मोहल्ले के लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन नगर पंचायत द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता रहा, जिसके बाद मोहल्ले के युवाओं ने आपस में चंदा लगाकर दमकल से पानी को बाहर निकलवाया, वही कचरे को भी अपने हाथों साफ किया जिसको लेकर युवाओं की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं नगर पंचायत के रवैए की निंदा कर रहे हैं।
इस दौरान मुहल्ला निवासी नाहिद हुसैन उर्फ नन्हे नें कहा कि महीने दिन से पूरे मोहल्ले में बरसात के पानी जमा होने से भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी। हम लोगों द्वारा बार-बार नगर पंचायत तथा सभासद से इस बारे में शिकायत की गई परंतु फिर भी नगर पंचायत के द्वारा कोई भी ठोस कदम इस बारे में नहीं उठाया गया।
अंततः आज हम लोगों ने इस विकट परिस्थिति से उबरने के लिए स्वयं ही अपने खर्चे से दमकल मंगवा कर पूरे पानी को यहां से निकलवाया तथा खुद ही यहां पर जमा हुए कचरे व नाली की साफ सफाई किया।
रिपोर्ट-नुरुलहोदा खान
0 Comments