सिकन्दरपुर। पत्रकार संघ तहसील इकाई के सदस्यों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर संगम लाल यादव को सौपा।
दिए गए ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद के साथ ही एक मृतक पत्रकार के पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की गई।
इसके पूर्व पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
पत्रकारों ने कहां कि पत्रकार रतन सिंह की हत्या निंदनीय है हौसला बुलंद बदमाशों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिससे शोकाकुल पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है।पत्रक में उत्तर प्रदेश शासन से मांग की गई है कि पत्रकार रतन सिंह के हत्या करने वाले तथा हत्या की साजिश रचने वाले सभी दोषियों के घरों को'कानपुर की घटना की तरह" बुलडोजर से गिरवाया जाए।
इस मौके पर बिजेन्द्र नाथ सिंह, अजय कुमार तिवारी,धीरज मिश्रा, नवीन सिंह, दिलीप सिंह,रजनीश श्रीवास्तव,रिंकू खान, डीपी प्रसाद,समीर कुमार,रजनीश कुमार,ज्ञान प्रकाश,सलाम,अरविंद पाण्डेय, इमरान खान आदि पत्रकार गण मौजूद थे।
0 Comments