Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजनों को मिलेगा निःशुल्क मोटराइड ट्राईसाइकिल


मोटराइड ट्राईसाइकिल के लिए 25 तक अपना आवेदन जमा करें,

पात्र लाभार्थी को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर होंगे लाभान्वित

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकेश कुमार ने बताया है कि जनपद के दिव्यांगजनों को मोटरराइड ट्राईसाइकिल निःशुल्क देने का प्राविधान है। ऐसे दिव्यागजन मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, होमोफिलिया आदि से ग्रसित हो, शारीरिक, दृष्टि, मानसिक, कमर के ऊपर का हिस्सा (भाग) स्वस्थ और अपने हाथों से ट्राई साइकिल चलाने में सक्षम हो। प्रत्येक दिव्यांगजनों को मोटराइड ट्राई साइकिल के वास्तविक मूल्य रुपये 25 हजार का अनुदान दिव्यांगजन को देय होगा। दिव्यांगजन जनपद का स्थायी निवासी हो, जिनकी आयु 16 वर्ष या 16 वर्ष से अधिक हो, हाईस्कूल उच्चतर अध्ययनरत को वरीयता दी जायेगी। यह योजना प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा।


इस योजना के लिए दिव्यांगता का प्रमाण पत्र 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो, 

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो, वार्षिक आय 18 हजार से अधिक न हो, निवास, हाईस्कूल, जाति प्रमाण पत्र, यूआईडी (विशिष्ट पहचान पत्र) कार्ड एवं मोबाईल नम्बर हो। इच्छुक दिव्यांगजन अपना आवेदन पत्र 25 अगस्त तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन अधिकारी विकास भवन में जमा कर सकते हैं।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments