Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र में एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह (42) की बदमाशों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।

सोमवा की देर शाम को घटित हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।यह हृदय विदारक घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के नजदीक हुई। वहीं, इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बलिया के एस पी, देवेंद्रनाथ ने बताया,कि 'झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।' पत्रकार की हत्या से जिले में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि पत्रकारों के बीच रोष व्याप्त है।

पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। उधर, रतन सिंह की हत्या के बाद पत्रकार इंसाफ के लिए परिवारवालों के साथ धरने पर बैठ गए।

यह धरना एनएच 31 पर किया गया। परिवारवालों ने मांग की है कि फेफना के थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए। इस दौरान फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को एसपी देवेंद्र नाथ ने निलंबित कर दिया है।

डीआईजी ने कहा- घटना का पत्रकारिता से संबंध नहीं

डीआईजी आज़मगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि मौके से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना में पत्रकारिता से संबंधित कोई भी बात शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के बारे में है।


डेस्क न्यूज

Post a Comment

0 Comments