Ticker

6/recent/ticker-posts

सिसोटार गांव के पास बने रिंग बंधे में हुआ रिसाव

 

सूचना के बाद भी नही पहुंचा तहसील का कोई कर्मचारी,आबादी की तरफ बहने लगा सरयू नदी का पानी

सिकन्दरपुर(बलिया) स्थानीय तहसील क्षेत्र के सीसोटार गांव में सरयू नदी के किनारे बने रिंग बंधे पर नदी के पानी के रिसाव होने से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है वहीं अगर यह रिंग बांध टूटा तो पचास हजार  से अधिक की आबादी प्रभावित होगी । विगत दो दिनों से हो रहे इस रिसाव की सूचना गांव वासियों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है बावजूद इसके कोई भी कर्मचारी इस रिसाव को बंद कराने हेतु कोई नही पहुंचा । जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है । गांव निवासी दयाशंकर  प्रजापति ने बताया कि इस रिसाव की सूचना तहसील प्रसाशन दी गई है । सरयू नदी के बढ़े पानी से सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है । वही रिंग बंधे के उत्तर डेरा बनाये मुनेश्वर चौधरी ,विजेंदर चौधरी,शिव,मुन्ना,रमाकांत आदि लोग अपने मवेशियों के साथ रिंग बंधे पर ही पनाह लिए हुए है ।रिपोर्ट-डी. के मिश्रा

Post a Comment

0 Comments