Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर के इस मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से डीपी बॉक्स में लगी आग,बाल बाल बचे लोग

 

सिकन्दरपुर (बलिया) ।सिकन्दरपुर कस्बे के चांदनी चौक में रविवार की देर शाम खम्बे में लगे डीपी बॉक्स में ओभरलोड के कारण विद्युत शॉर्ट-सर्किट होने से डी पी बॉक्स में भयानक आग लग गई जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 15 से 20 मिंट तक खंभे पर आग की लपटें उठती रहीं। घटना के समय मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर विद्युत सप्लाई को बंद कराया उसके बाद लोगों ने किसी तरह (धूल मिट्टी डालकर)आग पर काबू पाया। 
गनीमत यह रही की उस दौरान खंभे के पास नीचे कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी।

रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम





Post a Comment

0 Comments