Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया पुलिस को शराब तस्करों की धर पकड़ में एक और सफलता

 

बलियाः पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ के निर्देश पर जारी छापामारी के तहत शुक्रवार की शाम पुलिस को शराब तस्करों की धर पकड़ में एक और सफलता मिली। 

जहां दोकटी पुलिस ने तस्करी को जा रहे करीब साढ़े चार लाख रुपए के अवैध शराब व पिकअप जब्त कर लिया। साथ ही दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण पुलिया के समीप खवासपुर मार्ग पर घेराबंदी की। जहां थोड़ी ही देर में पुलिस ने बिना नंबर की एक पिकअप को संदिग्ध हालत में रोका। पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन समेत भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया। पुलिस ने माके से बिना नंबर के पिकअप एवं उस पर लदे करीब 96 पेटी शराब जब्त कर लिए। 

पुलिस ने मौके से पिकअप चालक सोनू कुमार पुत्र खंडे प्रसाद तुरहा ग्राम गाय घाट थाना हल्दी एवं व अजय यादव पुत्र हरेराम यादव ग्राम चांद दीयर थाना बैरिया को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बरामद 96 पेटी शराब में 8 पेटी बियर, 1 पेटी फ्रूटी, 13 पेटी हॉट पार्ट आरएस एवंव मेकडॉल शराब चार पेटी शामिल है। बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपया आंकी जा रही है। यूपी के मऊ, देवरिया, गाजीपुर एवं बिहार के सिवान, छपरा के सीमावर्ती इलाकों से सटे बलिया में अवैध शराब की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। 

हालांकि कभी-कभी पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी व अवैध शराब की बरामदगी की कार्रवाई जरुर कर रही है किंतु मानो शराब तस्करों में पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है, जिसके कारण हर पखवारे में किसी न किसी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब संग शराब तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे है। या फिर पुलिसिया सेटिंग के तहत अवैध शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है।

Post a Comment

0 Comments