Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ते जलस्तर के कारण प्राचीन मंदिर के जल में समाहित होने का बढ़ा खतरा


बलिया। सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के कठौड़ा स्थित जंगली बाबा धाम के दीवाल से पानी की लहर टकराने लगी है 

जिससे उक्त स्थान पर कभी भी   पानी का दबाव बढ़ने पर मंदिर को क्षति पहुंचने का खतरा बढ़ गया है । इस भव्य मंदिर के बगल में लगभग दो दशक पहले रोक थाम के लिए एक ठोकर का निर्माण तो हुआ था लेकिन सरयू नदी के पानी ने उसे भी अपने आगोश में ले लिया, तब से इस मंदिर पर सरयू नदी के पानी का दबाव बढ़ने लगा है, और अधिकारी केवल प्रत्येक साल नदी के पानी में बोरिया फेंक कर ही अपनी खानापूर्ती कर भुगतान करने में लगे हुए है।

 इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि अगर तत्काल मंदिर के पिछले हिस्से में ठोकर का निर्माण नही हुआ तो मंदिर भी सरयू नदी के पानी मे समाहित हो जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments