Ticker

6/recent/ticker-posts

सब्जी विक्रेता के हत्याकांड में दामाद सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज, महिला प्रधान की हत्या में आरोपित है मृतक



बांसडीह,बलिया। क्षेत्र के सुरहियां मोड़ सहतवार के पास कोल्ड स्टोरेज के निकट  शुक्रवार की सुबह की कुशहर निवासी सब्जी विक्रेता कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा (50 साल) की गयी हत्या के मामले मे पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मृतक के पुत्र जितेन्द्र कुमार वर्मा ने पुलिस को पिता की हत्या को लेकर लिखित तहरीर दिया है। तहरीर में बताया हैं कि मेरी बड़ी बहन गुड़िया की शादी बंघाव गांव के लक्ष्मण वर्मा के साथ हुआ था। वर्ष 2019 में लक्ष्मण ने मेरी बहन की हत्या कर दिया था। जिसका मुकदमा सहतवार थाने में दर्ज हुआ था। लक्ष्मण जेल जाने के बाद सुलह करने की धमकी दे रहा था। आंशका हैं कि लक्ष्मण ने ही हत्या की होगाी। जितेन्द्र ने तहरीर में बताया कि मेरे पिता को वर्ष 2012 में कुशहर की महिला प्रधान फूलमती देवी हत्याकांड में उनके पति मुसाफिर चौहान द्वारा फर्जी फंसाया गया था। आज सुबह ही पिता द्वारा खेत में बैगन तोड़ने के दौरान गांव के ही एक ब्यक्ति द्वारा बैगन कहां बेचने जायेगें पूछा गया था। थानाध्यक्ष मंटू राम ने बताया कि तहरीर के अनुसार बंघाव के लक्ष्मण वर्मा, कुशहर के राधेश्याम वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 120 बी के तहत मुकदमा कायम किया गया है । ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह केवरा सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर घर वापस जाते समय कृष्ण कुमार वर्मा की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Post a Comment

0 Comments